फ़िरिंगिया बाज़ार सामुदायिक शौचालय किसके लाभ के लिए है ?

Spread the love

कंधमाल ( मृत्युंजय दिगल ) -: बाजार में लाखों रुपए की लागत से बनाए गए सामुदायिक शौचालय काम नहीं कर रहे हैं, जिससे आम लोगों को काफी असुविधा हो रही है। ऐसा ही दयनीय नजारा कंधमाल जिले के फिरिंगिया प्रखंड कार्यालय से महज दो सौ मीटर की दूरी पर संजय गैराज के सामने स्थित अतिथि शौचालय में देखने को मिलता है। फिरिंगिया पंचायत समिति के अंतर्गत कुल चौबीस पंचायतें हैं। हर दिन सैकड़ों लोग विभिन्न कार्यों से इस बाजार और पंचायत समिति कार्यालय में आते हैं। आस-पास से लेकर दूर-दराज के लोग इस बाजार में आकर अपना कारोबार चलाते हैं।शहर में एक सामूहिक शौचालय बनाया गया है। देखा जाता है कि शौचालय के सामने बाजार का कचरा पड़ा रहता है।

जहां पहले से ही लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं फिरिंगिया बाजार के नंदी चिकन मीट शॉप में स्थित इस शौचालय के जर्जर होने से लोगों को और भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार लोगों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए तत्कालीन सामुदायिक विकास पदाधिकारी रश्मिरंजन महंत के प्रयास से पंचायत राज एवं पेयजल विभाग, जिला ग्रामीण विकास विभाग कंधमाल पंचायत समिति फिरिंगिया ने पिछले वित्तीय वर्ष 2020/21 में एसबीएम फंड से कुल 2 लाख 10 हजार रुपये और सीएससी फंड से 90 हजार रुपये की लागत से इस सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया।

कुछ दिनों तक शौचालय ठीक से काम करता रहा। लेकिन तत्कालीन वीडियो को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित कर दिए जाने के बाद विभागीय उदासीनता और रख-रखाव के अभाव में शौचालय लंबे समय से बंद पड़ा है। साथ ही जब से यह शौचालय बंद पड़ा है, तब से खासकर प्रखंड और बाजार में विभिन्न कार्यों के लिए आने वाली महिलाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं प्रखंड कार्यालय और फिरंगिया बाजार परिसर में पेयजल की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को पानी लाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर प्रखंड कार्यालय और बाजार परिसर में ऐसी अनियमितता है तो ग्रामीण क्षेत्रों में किस तरह की सुविधा है, इसका अंदाजा इसी घटना से लगाया जा सकता है। इस बीच, सरकारी स्वामित्व वाले का माल दरिया मेड डल में जलभराव और सरकारी धन से बने शौचालय बंद होने से लोगों में रोष व्याप्त है। वहीं, इस संबंध में प्रतिक्रिया लेने के लिए स्थानीय सामुदायिक विकास अधिकारी से फोन पर संपर्क किया गया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। दूसरी ओर, जनता की मांग है कि इस सामुदायिक शौचालय को जल्द से जल्द चालू किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!